मुंबई : राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित आशिम अहलूवालिया की फिल्म ‘मिस लवली’ छह जून को अमेरिकी सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अनिल जॉर्ज और निहारिका सिंह की मुख्य भूमिका वाली का वर्ल्ड प्रीमियर 2012 कान फिल्म महोत्सव के ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ श्रेणी में हुआ था।
‘मिस लवली’ 1980 की दशक की मुंबई की कहानी है जब जिसमें हॉरर और पॉर्न वाला सी-ग्रेड सिनेमा बहुत जोरों पर था। इस कहानी को दो भाईयों सोनू (सिद्दीकी) और विक्की (अनिल जॉर्ज) के माध्यम से दिया गया है। दोनों ऐसी फिल्मों के निर्माण में माहिर हैं लेकिन जब पिंकी उनके जीवन में जुड़ती है तो उनकी साझेदारी की परीक्षा शुरू हो जाती है।
फिल्म के प्रोमोशन के लिए अहलूवालिया अमेरिका आएंगी। उनका कहना है कि मिस लवली वाइल्ड फिल्म है। इस फिल्म को अमेरिका में दो कंपनियां रिलीज कर रही हैं। डीएडीए इसे शुरुआत में सात शहरों स्टील्थ, न्यूयॉर्क, सैन जोस, कैलिफोर्निया, लॉस एंजिलिस, शिकागो, ऑस्टीन में रिलीज करेगी।
जबकि फिल्म बफ इसे अमेरिका में आईट्यून्स, नेटफिक्स, एमेजन इंस्टेंट वीडियो और गूगल प्ले पर रिलीज करेगी। (एजेंसी)
मिस लवली
अमेरिकी सिनेमा घरों में रिलीज होगी ‘मिस लवली’
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित आशिम अहलूवालिया की फिल्म ‘मिस लवली’ छह जून को अमेरिकी सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अनिल जॉर्ज और निहारिका सिंह की मुख्य भूमिका वाली का वर्ल्ड प्रीमियर 2012 कान फिल्म महोत्सव के ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ श्रेणी में हुआ था।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.