धूम-3 के एक टिकट की कीमत 900 होगी रुपये!

फिल्म धूम-3 के एक टिकट की कीमत 900 रुपये की बात सुनकर आप हैरान नहीं हो।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: फिल्म धूम-3 के एक टिकट की कीमत 900 रुपये की बात सुनकर आप हैरान नहीं हो। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि शुक्रवार यानी 20 दिसंबर को रिलीज हो रही धूम-3 के एक टिकट की कीमत आईमैक्स थिएटर में मॉर्निंग शो के लिए 400 से 600 रुपये और नाइट शो के लिए 700 से 900 रुपये तय किए गए है। यानी एक परिवार के पांच लोग अगर फिल्म देखने जाए तो 4,500 रुपए का खर्चा आएगा। एक वेबसाइट के मुताबिक टिकटों की कीमत कीमत यही है। हालांकि यह कहा जा रहा है कि दूसरे मल्टीप्लैक्स थिएयरों में टिकटों की कीमत 300 से 400 रुपये के बीच है। लेकिन यह बात तय है कि टिकटों की कीमत पहले के मुकाबले ज्यादा ही रहेगी।
यह कहा जा रहा है कि दिल्ली में टिकटों की कीमत मुंबई के मुकाबले कम है। यहां टिकटों की कीमत मल्टीप्लैक्स थिएटरों में 200 से 250 रुपए के बीच है। हालांकि कुछ थिएटरों के बारे में यह कहा जा रहा है कि वह 500 रुपये प्रति टिकट वसूलेंगे। जबकि चंडीगढ और जयपुर जैसे छोटे शहरों में धूम-3 के टिकट की कीमत 150 से 400 रुपये के बीच होने की बात कही जा रही है।
धूम 3 भारत में करीब 4 हजार स्क्रीन पर रिलीज होगी, जबकि विदेशों में 700-750 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होने का अनुमान है। कुल मिलाकर फिल्म करीब 4800 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।
टिकट बिक्री के लिहाज से अनुमान लगाए तो धूम 3 की ओपनिंग डे पर 80 फीसदी से ज्यादा सीटें फुल रहेंगी। मोटे तौर पर अनुमान लगाएं तो एक स्क्रीन औसत तौर पर पांच लाख का कलेक्शन करेगी। यदि 4800 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही धूम 3 को इसी तरह से देखें तो यह पहले ही दिन करीब 240 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी। इसके अलावा फिल्म के टीवी राइट पहले ही सोनी टीवी को 75 करोड़ में बेचा जा चुके हैं।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.