नरेंद्र मोदी के पास ज्यादा NSG कमांडो, नहीं दी जाएगी SPG सुरक्षा : शिंदे

केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को उन पर संभावित खतरे के मद्देनजर एनएसजी के भी अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए हैं लेकिन उन्हें एसपीजी सुरक्षा नहीं दी जा सकती।

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को उन पर संभावित खतरे के मद्देनजर एनएसजी के भी अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए हैं लेकिन उन्हें एसपीजी सुरक्षा नहीं दी जा सकती। गुजरात के मुख्यमंत्री की सुरक्षा जरूरतों के मद्देजनर अग्रिम सुरक्षा व्यवस्था (एएसएल) की एक विशेष टीम और गुजरात पुलिस की एक अतिरिक्त पुलिस टीम भी देशभर में मोदी की आवाजाही पर पैनी नजर रख रही हैं।
शिंदे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम उन्हें एसपीजी सुरक्षा नहीं दे सकते क्योंकि उसके लिए एक कानून है। हालांकि हमने उन्हें अतिरिक्त एनएसजी कर्मी प्रदान किए हैं। मोदी को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के ‘ब्लैक कैट’ कमांडों द्वारा जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है। वह कहीं भी जाते हैं तो 12 कमांडो उन्हें अपने पहले सुरक्षा घेरे में लिए रहते हैं।
27 अक्टूबर को पटना में मोदी की रैली में बम धमाकों के बाद भाजपा मोदी के लिए उच्च स्तरीय सुरक्षा की मांग कर रही है जिसमें एसपीजी सुरक्षा भी शामिल है। एसपीजी प्रधानमंत्री एवं उनके परिवार के करीबी सदस्यों की रक्षा करती है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.