नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाउद्दीन की गिरफ्तारी के लिए पहली बार पाकिस्तान को जल्द ही न्यायिक आग्रह भेजेगी। वह एक भगोड़ा अपराधी है और जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के लिए धन भेजने के मामले में एजेंसी ने उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।
एनआई सूत्रों ने बताया कि सलाउद्दीन की गिरफ्तारी के लिए पाकिस्तान को आग्रह पत्र भेजने की सरकार से अनुमति मिल गई है । उसने 1989 से ही पाकिस्तान में शरण ले रखी है। कल दायर किए गए आरोप पत्र में उसके अलावा सात अन्य भगोड़ों के भी नाम हैं। यह पहला मामला है जिसमें सलाउद्दीन को भगोड़ा घोषित किया गया है। इससे अधिकारियों द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए आग्रह पत्र भेजने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। (एजेंसी)
सैयद सलाउद्दीन
सलाउद्दीन की गिरफ्तारी को NIA पाक को भेजेगा आग्रह पत्र
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाउद्दीन की गिरफ्तारी के लिए पहली बार पाकिस्तान को जल्द ही न्यायिक आग्रह भेजेगी।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.