अब तक एक लाख श्रद्धालुओं ने किए अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन

दक्षिण कश्मीर हिमालय पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख को पार कर गई। हालांकि दिल का दौरा पड़ने के कारण दो और श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और इस साल यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़ कर कुल 12 हो गई है।

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर हिमालय पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख को पार कर गई। हालांकि दिल का दौरा पड़ने के कारण दो और श्रद्धालुओं की मौत हो गई है और इस साल यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़ कर कुल 12 हो गई है।

अमरनाथ श्राइन बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि 28 जून को शुरू हुयी यात्रा के बाद से 1,12,143 तीर्थयात्रियों ने पवित्र अमरनाथ का दर्शन कर लिया है। प्रवक्ता ने बताया कि बर्फ से बने शिवलिंग का आज रिकार्ड 18,994 श्रद्धालुओं ने दर्शन किया।

इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चेन्नई के रहने वाले दो श्रद्धालुओं को दिल का दौरा पड़ने के कारण रास्ते में में निधन हो गया। अधिकारी ने बताया कि दो लोगों की मौत के साथ ही इस साल अब तक 12 अमरनाथ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.