लोगों ने भाजपा की ध्रुवीकरण की नीति को ठुकरा दिया: कांग्रेस

कांग्रेस ने मंगलवरा को कहा कि उपचुनाव के परिणाम भाजपा के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि जनता ने उसकी ‘ध्रुवीकरण की नीति’ को ठुकरा दिया है और दावा किया कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के सौ दिन के अंदर ही सरकार विरोधी कारक ने काम करना शुरू कर दिया ।

लोगों ने भाजपा की ध्रुवीकरण की नीति को ठुकरा दिया: कांग्रेस

नई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवरा को कहा कि उपचुनाव के परिणाम भाजपा के लिए खतरे की घंटी है क्योंकि जनता ने उसकी ‘ध्रुवीकरण की नीति’ को ठुकरा दिया है और दावा किया कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के सौ दिन के अंदर ही सरकार विरोधी कारक ने काम करना शुरू कर दिया ।

कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने कहा, ‘लोगों ने भाजपा और मोदी सरकार के रवैये को पसंद नहीं किया। प्रधानमंत्री खुद खामोश रहते हैं, लेकिन भाजपा के नेताओं और मोदी सरकार के मंत्रियों ने अपने बयानों के जरिये ध्रुवीकरण की राजनीति की।

अहमद ने कहा कि गुजरात और राजस्थान में कांग्रेस की जीत महत्वपूर्ण है क्योंकि इन दोनों राज्यों में लोकसभा चुनावों में पार्टी का खाता नहीं खुला था। उन्होंने कहा कि अब हम अपना प्रदर्शन बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजे यह जाहिर करते हैं कि यह पहली सरकार है, जिसके सत्ता विरोधी कारक ने सरकार के सत्ता में आने के सौ दिन के अंदर ही काम करना शुरू कर दिया।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.