देशभर में बकरीद की धूम, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को ईद-उल-जुहा के मौके पर देशवासियों को बधाई दी।

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को ईद-उल-जुहा के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। यह त्योहार बुधवार को मनाया जाएगा। अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ईद-उल-जुहा के मौके पर मैं अपने देशवासियों, खास तौर से अपने मुस्लिम भाइयों एवं बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। हजरत इब्राहिम द्वारा प्रवर्तित `नि:स्वार्थ बलिदान और क्षमा` की राह का अनुसरण करने पर जोर देते हुए राष्ट्रपति ने कहा है कि ईद-उल-जुआ की मूल भावना `बलिदान और सेवा` है।
राष्ट्रपति ने कहा, हमें इस दिन की मूल भावना से प्रेरणा लेनी चाहिए और विश्वबंधुत्व की भावना की ओर प्रेरित होना चाहिए। ईद-उल-जुहा के मौके पर हमें मानव जाति की एकता को याद रखना चाहिए और सांप्रदायिक सौहार्द्र और शांति को कायम रखना चाहिए। उन्होंने कहा, यह त्योहार सभी देशवासी हमारी बहुरंगी संस्कृति के दायरे में मनाएं। अपने संदेश में अंसारी ने कहा कि यह त्योहार अनुकंपा, सहभागिता और बलिदान की भावना को प्रदर्शित करता है।
उन्होंने कहा, सभी देशवासियों को ईद-उल-जुहा के मुबारक मौके पर हमारी शुभकामना और बधाई। इस मौके पर हम शांति, सौहार्द और सादश्यता के संदेश को प्रसारित करें। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि यह त्योहार `एकता और मानवता में हमारे विश्वास पर जोर देता है` और अभावग्रस्त और जरूरतमंदों के प्रति दान की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा है, ईद-उल-जुहा हजरत इब्राहिम के बलिदान की भावना को प्रदर्शित करता है। यह त्योहार शांति, सौहार्द के संदेश को प्रसारित करे और सभी के लिए समृद्धि लाए। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.