सदन में सांप की खबरों के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
Advertisement
trendingNow178471

सदन में सांप की खबरों के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

तेलंगाना मुद्दे का विरोध करने वाले सदस्यों की ओर से संसद में सांप छोड़ने संबंधी एक अखबार में छपी खबर आज सांसदों के बीच चर्चा का विषय बन गई और लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कई सदस्यों ने इस बारे में संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ से पूछा।

fallback

नई दिल्ली : तेलंगाना मुद्दे का विरोध करने वाले सदस्यों की ओर से संसद में सांप छोड़ने संबंधी एक अखबार में छपी खबर आज सांसदों के बीच चर्चा का विषय बन गई और लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कई सदस्यों ने इस बारे में संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ से पूछा।
कई सदस्यों द्वारा सांप छोड़े जाने की खबर पर चर्चा किए जाने के बीच सपा के शैलेन्द्र कुमार ने संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ से कहा कि ‘पेपर में छपा है कि यहां सांप छोड़ा जायेगा।’ कमलनाथ से प्रतिक्रिया नहीं पाने पर वह खुद ही बोले, ‘ क्या होगा.. वही होगा जो मंजूरे खुदा होगा।’ तेलंगाना मुद्दे पर आत्मदाह करने और सांप छोड़े जाने की खबरों के बीच संसद में भवन में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। यहां तक की सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों को जांच एवं तलाशी लेने के बाद पत्रकार दीर्घा में जाने दिया।
लोकसभा में रिपोर्टर टेबल से भी सभी फाइलों एवं कागजात को हटा लिए गए और केवल अत्यंत आवश्यक कागजात ही रखे गए थे। कल अंतरिम रेल बजट पेश किए जाने के समय तेलंगाना का विरोध कर रहे कुछ सांसदों ने रिपोर्टर टेबल से कागज और पेन छीन लिए थे।
लोकसभा महासचिव एस बालशेखर की फाइलों को भी एक कर्मचारी ने नीचे बने ड्राअर में रख दिया। इसे देख भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने उनसे मुस्कराते हुए पूछा कि क्या हो रहा है ? कांग्रेस के पोन्नम प्रभाकर कार्यवाही शुरू होने पर शरद यादव की सीट पर बैठे नजर आए और कई सदस्यों ने इस ओर इशारा भी किया। यादव के आने के बाद वह पीछे की सीट पर चले गए। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news