जासूसी प्रकरण: बीजेपी ने कहा-कांग्रेस बाज आए वरना मुंह छिपाने को नहीं मिलेगी जगह

भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस को आगाह किया कि वह गुजरात सरकार द्वारा एक महिला की कथित जासूसी की बात को उछालने से बाज आए वर्ना अगर उसकी छिपी कारगुजारियों का खुलासा होना शुरू हुआ तो उसे अपना मुंह छिपाने की भी कोई जगह नहीं मिलेगी।

ज़ी मीडिया ब्‍यूरो
नई दिल्ली : भाजपा ने बुधवार को कांग्रेस को आगाह किया कि वह गुजरात सरकार द्वारा एक महिला की कथित जासूसी की बात को उछालने से बाज आए वर्ना अगर उसकी छिपी कारगुजारियों का खुलासा होना शुरू हुआ तो उसे अपना मुंह छिपाने की भी कोई जगह नहीं मिलेगी।
पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा कि लड़की के पिता द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखे पत्र के बाद कांग्रेस को अब इस मामले को छोड़ देना चाहिए। इस पत्र में कहा गया है कि परिवार की सहमति से उनकी बेटी को नरेन्द्र मोदी सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई थी और इस मामले की जांच की जरूरत नहीं है।
जावडेकर ने इस मामले में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि मेरा मानना है कि कांग्रेस यह सब अब रोके। अगर व्यक्तिगत हमले शुरू हुए, तो कांग्रेस की बहुत सारी छिपी कारगुजारियां हैं और उसे छिपने की कोई जगह नहीं मिलेगी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुद्दाविहीन कांग्रेस पार्टी मोदी को निशाना बनाने के लिए एक परिवार की निजता पर हमला करने की ‘शर्मनाक नीति’ अपनाए हुए है। इस नीति को ‘शर्मनाक और खतरनाक’ बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें मुद्दों की राजनीति करनी चाहिए। इस मामले में मोदी पर कटाक्ष करने वाले वित्त मंत्री पी चिदंबरम की आलोचना करते हुए भाजपा ने कहा कि वह परिवार की निजता को निशाना बनाने की बजाय मंहगाई, रुपये के अवमूल्यन और बढ़ती बेरोजगारी के बारे में बात करें तो अच्छा रहेगा।
कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार ने एक युवती की गैर-कानूनी जासूसी की जबकि भाजपा का दावा है कि उस लड़की के पिता के आग्रह पर राज्य सरकार ने उसे सुरक्षा मुहैया कराई थी।
उधर, मोदी के खिलाफ नित नए आरोपों के पीछे ‘मल्टी नेशनल सिंडिकेट’ की साजिश होने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज कहा कि कांग्रेस जंग हार चुकी है और पिटे हुए मोहरों के सहारे पर्दे के पीछे से षड्यंत्र का सहारा ले रही है। भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के खिलाफ साजिशों का सिंडिकेट सक्रिय हो गया है। यह सिंडिकेट देश और विदेश दोनों जगहों से मोदी के खिलाफ साजिशों का तानाबाना बुन रहा है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.