तहलका सेक्स स्कैंडल : तरुण तेजपाल ने पणजी सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की
Advertisement
trendingNow172421

तहलका सेक्स स्कैंडल : तरुण तेजपाल ने पणजी सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की

अपनी सहकर्मी के यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल के वकील ने शुक्रवार को गोवा के पणजी सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है।

fallback

ज़ी मीडिया ब्यूरो
पणजी: अपनी महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी, तहलका के संपादक तरूण तेजपाल को यहां की एक सत्र अदालत ने अपराह्न 2 बज कर 30 मिनट तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी जिसके बाद वह अपनी अंतिम व्यवस्था देगी। सत्र न्यायाधीश अनुजा प्रभुदेसाई ने अपने समक्ष तेजपाल के वकील द्वारा पेश किए गए जमानत संबंधी आवेदन पर तहलका के संपादक को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा दी।
इससे पहले के घटानक्रम में तहलका के संपादक तरूण तेजपाल को गिरफ्तार करने के लिए गोवा पुलिस के एक दल ने उनके आवास पर छापा मारा लेकिन वह घर पर नहीं मिले और दल को खाली हाथ लौटना पड़ा।
गोवा के एक पांच सितारा होटल के लिफ्ट में अपनी महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी तेजपाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट ले कर गोवा पुलिस का एक दल सुबह छह बजे के कुछ ही देर बाद दक्षिण दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचा। यह दल करीब 90 मिनट तक तेजपाल के घर पर रहा।
बाद में एक अधिकारी ने बताया कि घर पर तेजपाल नहीं मिले। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के कर्मी भी गोवा पुलिस के दल के साथ थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तेजपाल की पत्नी गीतन बत्रा ने यह बताने से साफ मना कर दिया कि तहलका के संपादक कहां हैं। तरुण तेजपाल का मोबाइल सर्विलांस पर रखा गया है।
पुलिस तेजपाल के आवास से वापस चली गई और संभवत: उन जगहों पर तहलका संपादक की तलाश कर सकती है जहां वह मिल सकते हैं। इससे पहले तेजपाल ने जांच के लिए पुलिस के समक्ष पेश होने की खातिर शनिवार तक का समय मांगा था जिसे पुलिस ने ठुकरा दिया और फिर अपनी कार्रवाई की।
बुधवार को गोवा पुलिस ने तेजपाल को कल बृहस्पतिवार को दोपहर तीन बजे अपने समक्ष पेश होने का आदेश दिया था। गोवा पुलिस ने यह आदेश पीड़िता द्वारा पणजी में एक मजिस्ट्रेट के समक्ष आपराधिक दंड संहिता की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराए जाने के बाद दिया। तेजपाल की सहकर्मी रह चुकी इस पीड़िता का आरोप है कि गोवा के एक पांच सितारा होटल की लिफ्ट में उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया था। इस विवाद के चलते तहलका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी भी संस्थान से इस्तीफा दे चुकी हैं। शोमा पर मामले को दबाने का प्रयास करने का आरोप है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news