चॉपर सौदा : इटली में जांच रुकने से CBI जांच पर असर नहीं

इटली की कंपनी फिनमेकानिका के खिलाफ जांच रोकने के इतालवी अभियोजक के प्रस्ताव का असर इस कंपनी की सहयोगी अगस्तावेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने में कथित रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई की जांच पर नहीं पड़ेगा। एजेंसी इटली के मिलान से रिपोर्ट मिलने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंची है।

नई दिल्ली : इटली की कंपनी फिनमेकानिका के खिलाफ जांच रोकने के इतालवी अभियोजक के प्रस्ताव का असर इस कंपनी की सहयोगी अगस्तावेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने में कथित रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई की जांच पर नहीं पड़ेगा। एजेंसी इटली के मिलान से रिपोर्ट मिलने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंची है।

सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि आरोपों को वापस लेने के प्रस्ताव की खबरों के आने के बाद एजेंसी ने मिलान में बूस्टो आर्सिजियो से अदालत की कार्यवाही का ब्योरा मांगा है जहां फिनमेकानिका पर कथित भ्रष्टाचार का और भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में मुकदमा चल रहा है।

सूत्रों ने कहा कि दस्तावेज मिल गये हैं और इनका इतालवी भाषा से अंग्रेजी में अनुवाद किया गया है। इसके बाद जांचकर्ता इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि आरोपों को वापस लेने से मामले में सीबीआई की जांच प्रभावित नहीं होगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिनमेकानिका ने भारत के साथ सौदे के मामले में इतालवी अभियोजक की जांच-पड़ताल को खत्म करने के लिए जुर्माना अदा करने पर इस शर्त के साथ रजामंदी जताई थी इसका मतलब कंपनी के खिलाफ आरोपों को स्वीकार नहीं करना होगा। फिनमेकानिका ने सौदे में किसी तरह की अनियमितता होने की बात खारिज की है।

सूत्रों ने कहा कि सौदे के सिलसिले में पूर्व वायु सेना प्रमुख एस पी त्यागी और 13 अन्य के खिलाफ दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में उसके द्वारा लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित भारतीय कानूनों में इस तरह की कोई व्यवस्था मौजूद नहीं है। 13 अन्य आरोपियों में फिनमेकानिका के तत्कालीन सीईओ का भी नाम है। सूत्रों ने बताया कि वे अनेक देशों से अनुरोध पत्रों के जवाब का इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद मामले में आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा।

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मामले के दो पहलू हैं। पहला साजिश से जुड़ा है जिसमें कथित तौर पर रिश्वत ली गयी। दूसरा धन के संबंध में हैं कि रिश्वत किस रास्ते से भारत आई। साजिश के बारे में हमें स्थिति स्पष्ट है लेकिन धन आने के रास्ते के बारे में स्थिति अनुरोध पत्रों का जवाब मिलने के बाद ही साफ होगी।’

इस मामले में भारत में जांच कर रही सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में प्राथमिकी में आरोपियों के तौर पर एस पी त्यागी और यूरोपीय नागरिकों कालरे गेरोसा, क्रिस्चियन माइकल और गिडो हेश्के समेत 13 लोगों के नाम लिये हैं। इतालवी एजेंसियों ने सौदे के लिए भारतीय बिचौलियों को कथित तौर पर रिश्वत देने के मामले में अगस्तावेस्टलैंड के सीईओ गिउसेप्पी ओरसी को गिरफ्तार किया था।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.