काशी से चुनाव लड़ना मेरा सौभाग्य है: मोदी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल किया।

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी संसदीय सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। मोदी बनारस के अलावा गुजरात की वडोदरा संसदीय सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी ने कहा कि काशीवासियों ने जो प्यार दिया है, उससे मैं पूरी तरह से अभीभूत हूं। मैं इस धरती और और यहां की परंपरा को प्रणाम करता हूं।
मोदी ने कहा कि अब तक मुझे लगता था कि मैं यहां पार्टी की ओर से भेजा गया हूं, लेकिन अब मुझे ऐसा लगता है कि मुझे किसी ने भेजा नहीं है, मुझे गंगा मां ने बुलाया है। मैं हमेशा ही यहां की गंगा-जमुनी तहजीब की सेवा करूंगा।
बुनकरों के मसले पर मोदी ने कहा कि यहां के बुनकरों को भी यदि अच्छी सुविधाएं मिलेंगी तो वह दुनिया में अपना नाम कमा सकते हैं। मोदी ने कहा कि बुनकरों को यदि प्रौद्योगिकी, ब्रांडिंग और अपग्रेडिंग की सुविधा मुहैया कराई जाए तो वह देश का नाम पूरी दुनिया में फैला सकते हैं।
गंगा की सफाई को लेकर मोदी ने कहा कि जिस तरह से साबरमती नदी के लिए गुजरात में काम हुआ है, वैसा ही यहां भी हो सकता है। ईश्वर मुझे शक्ति दे कि मैं काशीवासियों की सेवा कर सकूं। मोदी ने कहा कि यहां की धरती से चुनाव लड़ना मेरा सौभाग्य है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.