नासिक: राकांपा प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता देश का शीर्ष पद पर काबिज होने की जल्दी में हैं।
पवार ने गुरुवार शाम यहां कांग्रेस और राकांपा के कार्यकर्ताओं की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘वह (मोदी) ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने की जल्दी में हैं और इसलिए भाजपा उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार पेश कर रही है। किसी भी पार्टी ने हमारे प्रतिनिधि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार अग्रिम में घोषित नहीं किया है।’
उन्होंने मोदी के विकास के दावों को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘गुजरात मॉडल की प्रगति के दावे और विकास झूठे हैं क्योंकि आंकड़े दूसरे तरह का संकेत देने हैं।’ उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार अपने लोगों के साथ खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि साल के दौरान सरकार प्रत्येक आपदा के दौरान किसानों के साथ खड़ी रही है।
इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि विपणन और मीडिया का इस्तेमाल करके यह भ्रम बनाया जा रहा है कि भाजपा कांग्रेस नीत संप्रग का विकल्प है। उन्होंने कहा, ‘वे देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं। मैं गुजरात के मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं कि वह हाल के वषरें के दौरान महाराष्ट्र और गुजरात की प्रगति की तुलना करें।’ उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसा उम्मीदवार नहीं चुनना चाहिए जिसका व्यक्तित्व तानाशाही प्रतीत हो। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने (मोदी) अपनी ही पार्टी को अपहृत कर लिया है और उसके वरिष्ठ नेताओं का अपमान का अभियान चलाये हुए हैं।’ इस बीच पवार ने कहा कि उन्होंने राकांपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के लोकनिर्माण मंत्री छग्गन भुजबल को नासिक से चुनाव लड़ने के लिए चुना क्योंकि वह चाहते हैं कि वह संसद के निचले सदन में उनकी जगह भरें। (एजेंसी)
Narendra Modi
`PM पद पर काबिज होने की जल्दी में हैं मोदी`
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता देश का शीर्ष पद पर काबिज होने की जल्दी में हैं।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.