भारत vs न्यूजीलैंड ऑकलैंड वनडे: जडेजा फॉर्म में लौटे, टीम इंडिया को हार से बचाया, मैच हुआ टाई

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला गया तीसरा वनडे मैच टाई हो गया। भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम इंडिया की डूबती नैया को डूबने से बचा लिया। रविंद्र जडेजा के नाबाद 66 रन और आर अश्विन के 65 रन की बदौलत भारत ने हार को टाल दिया।

ज़ी मीडिया ब्यूरो
ऑकलैंड: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला गया तीसरा वनडे मैच टाई हो गया। भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने टीम इंडिया की डूबती नैया को डूबने से बचा लिया। रविंद्र जडेजा के नाबाद 66 रन और आर अश्विन के 65 रन की बदौलत भारत ने हार को टाल दिया।
पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रन बनाए। इस प्रकार भारत को जीत के लिए 315 रन का टारगेट मिला। लेकिन भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 314 रन ही बना सकी। इस प्रकार मैच टाई हो गया।

मैच का ताजा हाल जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
LIVE SCORECARD» | LIVE COMMENTARY»
ऑकलैंड के इडेन पार्क स्टेडियम में शनिवार को हुए तीसरे वनडे मुकाबले में रविंद्र जडेजा (नाबाद 66) ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत भारत को हार से बचा लिया, हालांकि वह मुकाबला टाई करवाने में ही कामयाब हो सके। प्लेयर ऑफ द मैच जडेजा ने पहले भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाजी करते हुए 47 रन देकर दो विकेट चटकाए, फिर आखिरी ओवरों में लगभग हार की कगार पर पहुंच चुकी भारतीय टीम को अपनी 45 गेंदों की आतिशी पारी में पांच चौके और चार छक्का लगाकर मैच में बराबरी दिला दी। न्यूजीलैंड से मिले 315 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 314 रन बना सकी।
कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (50) के 36वें ओवर की चौथी गेंद पर 184 के कुल योग पर आउट होने के बाद भारत पर हार का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन धौनी के जाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे जडेजा ने रविचंद्रन अश्विन (65) के साथ तेज 85 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत की उम्मीदें जगा दीं। अश्विन ने भी तेज हाथ दिखाए, तथा 46 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया।
आखिरी पांच ओवरों में अश्विन, भुवनेश्वर कुमार (4) और मोहम्मद शमी (2) के विकेट जल्द-जल्द गिर जाने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर हारती हुई लग रही थी। आखिरी 12 गेंदों में भारत को जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी, तथा सिर्फ एक विकेट शेष था। लेकिन जडेजा ने 49वें ओवर में एक छक्के की मदद से 11 रन तथा आखिरी 50वें ओवर में दो चौके और एक छक्का की मदद से 17 जुटाए। आखिरी गेंद पर जरूरी दो रन के जवाब में जडेजा एक रन ही दौड़ सके।
रोहित शर्मा (39) और शिखर धवन (28) ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी के साथ बेहतर शुरुआत की। लेकिन भारतीय टीम इसे ज्यादा देर कायम न रख सकी और 17.4 ओवरों में 79 रनों के कुल योग तक पहुंचते-पहुंचते शर्मा, धवन, विराट कोहली (6) और अजिंक्य रहाणे (4) के विकेट गंवा बैठी।
सुरेश रैना (31) और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (50) ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर भारत को संभालने की पूरी कोशिश की। लेकिन टिम साउदी ने 27वें ओवर की चौथी गेंद पर रैना को विकेट के पीछे लपकवा कर इस साझेदारी को तोड़ दिया।
धौनी भी अर्धशतक पूरा करने के ठीक बाद कोरी एंडरसन की गेंद पर टिम साउदी के हाथों लपक लिए गए। धौनी ने 60 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए। न्यूजीलैंड के लिए एंडरसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 6.3 की इकॉनमी से 63 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 314 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (111) ने शतकीय पारी खेली, जबकि केन विलियमसन (65) ने भी अहम योगदान दिया। आखिरी ओवरों में ल्यूक रोंची (38) और टिम साउदी (27) ने तेजी से रन बटोरे।
मैच बराबरी करने के बावजूद पांच वनडे मैचों की सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम पर सीरीज बचाने का दबाव बना हुआ है। सीरीज बचाने के लिए भारत को अब आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.