अफरीदी ने हमें मैच जिताया : मिसबाह

एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत पर जीत के सूत्रधार शाहिद अफरीदी की ‘समझदारी’ भरी पारी की तारीफ करते हुए पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा कि इस हरफनमौला ने अकेले दम पर भारत से जीत छीन ली।

मीरपुर : एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत पर जीत के सूत्रधार शाहिद अफरीदी की ‘समझदारी’ भरी पारी की तारीफ करते हुए पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा कि इस हरफनमौला ने अकेले दम पर भारत से जीत छीन ली।
मिसबाह ने एक विकेट से मिली जीत के बाद कहा, ‘मैं शाहिद अफरीदी को लेकर बहुत खुश हूं जिन्होंने पिछले दो मैचों में काफी आलोचना झेली। उसने अपना अनुभव दिखाया और जब मैच हमारे हाथ से निकल चुका दिख रहा था, ऐसे में उसने जीत दिलाई।’ जीत के लिये 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को मोहम्मद हफीज (75) ने जीत के करीब पहुंचाया लेकिन उनके आउट होने के बाद भारत का पलड़ा भारी हो गया था। अफरीदी ने हालांकि आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को चमत्कारिक जीत तक पहुंचाया।
मिसबाह ने कहा,‘यह बहुत महत्वपूर्ण जीत है। चार विकेट गिरने के बाद हम दबाव में थे लेकिन हफीज और शोएब मकसूद ने अच्छी साझेदारी की।’ उन्होंने कहा,‘ इसके बाद अफरीदी ने अपने तरीके से मैच खत्म किया। हमारी दबाव में लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाने के लिए आलोचना होती रही है लेकिन हमने दिखा दिया कि हम ऐसा कर सकते हैं। टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है।’
उन्होंने कहा, ‘इस तरह की पारी अफरीदी ही खेल सकता है। जब भी वह समझदारी से खेलता है तब काफी खतरनाक साबित होता है। पहले भी वह हमें मैच जिता चुका है। यह उसकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी।’
मिसबाह ने कहा, ‘49वें ओवर तक मैच हमारी गिरफ्त में था लेकिन उसके बाद मुश्किल हो गया था। हमें हालांकि पता था कि जब तक अफरीदी है, हमारे लिए मौका है। उसने बहुत उम्दा खेला और आखिरी दो छक्के लाजवाब थे।’ उन्होंने कहा, ‘लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेट सुरक्षित होना जरूरी है। जब हम साझेदारियां नहीं कर पा रहे थे तब मैच हमारे हाथ से 70 प्रतिशत निकलने लगा। इसके बाद हफीज और मकसूद ने समझदारी से खेला। उन्होंने हमें मैच में लौटाया और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जीत तय की।’
पाकिस्तान आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश से खेलेगा और कप्तान ने कहा कि उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच भी जीतना है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या स्थिति है लेकिन लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचना अच्छा होगा । हम अगला मैच भी जीतकर फाइनल में पहुंचने के बाद खिताब दोबारा हासिल करना चाहेंगे।’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.