इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज दौरे और वर्ल्ड टी-20 की टीम चुनी

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला और बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 के लिए टीम का चयन किया।

लंदन : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला और बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 के लिए टीम का चयन किया।
इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता जेम्स विटाकर ने गुरुवार को कानूनी कारणों का हवाला देते हुए यह खुलासा करने से इनकार कर दिया कि केविन पीटरसन का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म क्यों करवा दिया गया।
इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। दौरा 25 फरवरी को अ5यास मैच से शुरू होगा और 13 मार्च को तीसरे टी20 से खत्म होगा।
वेस्टइंडीज दौरे के लिये टीम इस प्रकार है : स्टुअर्ट ब्राड (कप्तान), इयोन मोर्गन, मोईन अली, रवि बोपारा, टिम ब्रेसनन, जोस बटलर (विकेटकीपर), जेड डर्नबाक, हैरी गुर्ने, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, माइकल लंब, स्टीफन पैरी, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स ट्रेडवैल, ल्यूक राइट।
आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 बांग्लादेश के लिये टीम इस प्रकार है: स्टुअर्ट ब्राड (कप्तान), इयोन मोर्गन, मोईन अली, टिम ब्रेसनन, रवि बोपारा, जोस बटलर, जेड डर्नबाक, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, माइकल लंब, स्टीफन पैरी, जो रूट, बेन स्टोक्स, जेम्स ट्रेडवैल, ल्यूक राइट। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.