नाटिंघम टेस्ट : रूट-एंडरसन की रिकार्ड साझेदारी, मैच ड्रा की ओर

जो रूट और जेम्स एंडरसन की दसवें विकेट की रिकार्ड तोड़ साझेदारी से पहली पारी में बढ़त हासिल करने वाले इंग्लैंड ने यहां भारत को दूसरी पारी में तीन करारे झटके देकर ड्रा की तरफ बढ़ रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन अपना पलड़ा कुछ भारी रखा।

नाटिंघम टेस्ट : रूट-एंडरसन की रिकार्ड साझेदारी, मैच ड्रा की ओर

नाटिघंम (ब्रिटेन) : जो रूट और जेम्स एंडरसन की दसवें विकेट की रिकार्ड तोड़ साझेदारी से पहली पारी में बढ़त हासिल करने वाले इंग्लैंड ने यहां भारत को दूसरी पारी में तीन करारे झटके देकर ड्रा की तरफ बढ़ रहे पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन अपना पलड़ा कुछ भारी रखा।

रूट (नाबाद 154) और एंडरसन (81) ने दसवें विकेट के लिये 198 रन की साझेदारी करके नया विश्व रिकार्ड बनाया। उनकी इस साझेदारी से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 496 रन बनाकर 39 रन की बढ़त ली। पहली पारी में 457 रन बनाने वाले भारत ने चौथे दिन स्टंप उखड़ने तक तीन विकेट पर 167 रन बनाये हैं। उसने खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (52) और चेतेश्वर पुजारा (55) के विकेट गंवाये। भारत को अब 128 रन की बढ़त मिल गयी है लेकिन ट्रेंटब्रिज की पिच से अब भी गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल रही है जिससे मैच के ड्रा होने की संभावना बढ़ गयी है।

स्टंप उखड़ने के समय विराट कोहली आठ और अजिंक्य रहाणे 18 रन पर खेल रहे थे। दिन का अधिकतर खेल हालांकि रूट और एंडरसन के नाम रहा जिन्होंने आस्ट्रेलिया के फिल ह्यूज और एस्टन एगर के 11 जुलाई 2013 को इसी मैदान पर बनाये गये 163 रन की साझेदारी का रिकार्ड तोड़ा। भुवनेश्वर कुमार (82 रन देकर पांच विकेट) ने आखिर में यह साझेदारी तोड़कर अपने करियर में पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया।

भारत की दूसरी पारी शुरू होने पर एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया लेकिन वह स्पिनर मोइन अली थे जिन्होंने इंग्लैंड को पहली दो सफलताएं दिलायी। उन्होंने अब तक 39 रन देकर दो विकेट लिये हैं। लियाम प्लंकेट ने 42 रन देकर एक विकेट लिया है।

पुजारा ने लियाम प्लंकेट पर पुल से चौका जड़कर इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना पहला अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद इन दोनों के लगातार गेंदों पर आउट होने से भारत का स्कोर तीन विकेट पर 140 रन हो गया। विजय ने पारी के 41वें ओवर की अंतिम गेंद पर बड़ा शाट खेलना चाहा लेकिन वह उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर मैट प्रायर के दस्तानों में चली गयी।

पुजारा ने प्लंकेट के अगले ओवर में आफ स्टंप से बाहर जा रही शार्ट पिच गेंद पर प्वाइंट पर खड़े बेन स्टोक्स को कैच थमाया। विजय ने अपनी 119 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का जबकि पुजारा ने 101 गेंद खेलकर सात चौके लगाये। इन दोनों के आउट होने से मैच का कुछ रोमांच बढ़ गया और अब भारत को कल पांचवें दिन पहले सत्र में विकेट बचाये रखने पर भी ध्यान देना होगा।

इससे पहले भारत चौथे दिन सुबह से ही आखिरी विकेट उखाड़ने के लिये बेताब दिखा लेकिन अनुशासनहीन गेंदबाजी के कारण उसे सफलता नहीं मिली तथा रूट और एंडरसन मजबूत साझेदारी निभाने में सफल रहे। इन दोनों इंग्लैंड की तरफ से दसवें विकेट की साझेदारी का टिप फोस्टर और विल्फ्रेड रोड्स के 111 साल पुराने रिकार्ड को भी ध्वस्त किया। फोस्टर और रोड्स ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 1903 में 130 रन की साझेदारी की थी।

एंडरसन ने 11वें नंबर के बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक स्कोर का नया रिकार्ड बनाया। उनसे पहले इंग्लैंड की तरफ से 11वें नंबर के बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 59 रन था जो जान स्नो ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ओवल में 1966 में बनाया था। भुवनेश्वर सुबह खर्चीले साबित हुए जबकि शमी (128 रन देकर दो विकेट) और इशांत शर्मा (150 रन देकर तीन विकेट) ने विविधता दिखाने के बजाय लगातार शार्ट पिच गेंदें की। रूट ने दिन के सातवें ओवर में अपना शतक पूरा किया। इसके लिये उन्होंने 186 गेंद खेली और 12 चौके लगाये।

एंडरसन ने दिन के 119वें ओवर में टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। धोनी ने रविंद्र जडेजा और कामचलाउ आफ स्पिनर मुरली विजय को भी आजमाया लेकिन इससे कोई असर नहीं पड़ा। भारत के पांचवें गेंदबाज स्टुअर्ट बिन्नी ने केवल दस ओवर किये जिससे लगता है कि भारतीय टीम प्रबंधन पिच का सही आकलन नहीं कर पाया और उसने रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में नहीं रखकर गलती की। रूट ने छह घंटे 40 मिनट क्रीज पर बिताकर 295 गेंद खेली तथा 15 चौके लगाये। एंडरसन ने तीन घंटे 50 मिनट तक चली अपनी पारी में 130 गेंदों का सामना किया। उनकी पारी में 17 चौके शामिल हैं।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.