नई दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में निलंबित क्रिकेटर और सह आरोपी अजित चंदीला के कथित तौर पर संपर्क में रहे संदिग्ध सट्टेबाज प्रवीण कुमार ठक्कर को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने कल यहां ठक्कर को राहत दी जिन्होंने 18 जनवरी को अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। इस मामले के अन्य आरोपियों को पहले ही जमानत मिल जाने के कारण न्यायाधीश ने यह फैसला किया।
ठक्कर को जमानत देने के साथ ही अदालत ने उन पर कई शर्तें भी लगा दी जिनमें अदालत की स्वीकृति के बिना देश छोड़कर नहीं जाना भी शामिल है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के मुताबिक ठक्कर षड्यंत्र में लिप्त था और वह आईपीएल मैच फिक्सिंग के संदर्भ में चंदीला और दो अंक के संपर्क में था।
पुलिस ने इससे पहले विभिन्न आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध सिंडिकेट में लिप्त रहने के आरोप में आरोप पत्र दाखिल किए। आरोपियों में अंडरवर्ल्ड डान दाउद इब्राहिम, छोटा शकील और निलंबित क्रिकेटर एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण और चंदीला शामिल हैं। (एजेंसी)
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामला
IPL स्पॉट फिक्सिंग मामला: कोर्ट ने संदिग्ध सट्टेबाज को जमानत दी
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में निलंबित क्रिकेटर और सह आरोपी अजित चंदीला के कथित तौर पर संपर्क में रहे संदिग्ध सट्टेबाज प्रवीण कुमार ठक्कर को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.