अस्ताना (कजाखस्तान) : टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने प्रार्थना थोम्बारे के साथ मिलकर गुरुवार को यहां निर्णायक युगल मुकाबला जीतकर भारत को फेड कप में एशिया ओसनिया ग्रुप दो टूर्नामेंट के अंतिम पूल डी मैच में न्यूजीलैंड पर 2-1 से जीत दिलाई।
सानिया और प्रार्थना ने मारिया इराकोविच और एबिगेल गुथरी को 7-5, 6-1 से हराया जिससे भारत पूल डी में शीर्ष पर रहा।
प्रार्थना ने डियाने हालैंड को पहले एकल में 6-1, 6-4 से पराजित कर भारत को आगे कर दिया था।
युगल में दुनिया की 32वें नंबर की खिलाड़ी इराकोविच ने अंकिता रैना को 6-1, 6-2 से हराकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।
जिससे यह युगल मुकाबला महत्वपूर्ण बन गया जिसमें सानिया ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया। अब भारत कल ग्रुप ए के विजेता हांगकांग से भिड़ेगा। (एजेंसी)
सानिया मिर्जा
सानिया ने प्रार्थना के साथ मिलकर निर्णायक युगल जीता
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने प्रार्थना थोम्बारे के साथ मिलकर गुरुवार को यहां निर्णायक युगल मुकाबला जीतकर भारत को फेड कप में एशिया ओसनिया ग्रुप दो टूर्नामेंट के अंतिम पूल डी मैच में न्यूजीलैंड पर 2-1 से जीत दिलाई।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.