बिजली की दरों को लेकर आंदोलन छेड़ेगी बीजेपी

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर बिजली की दरों में कोई स्पष्टता नहीं लाने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि यदि इस मुद्दे का तत्काल हल नहीं किया गया तो वह बिजली आंदोलन छेड़ेगी।

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर बिजली की दरों में कोई स्पष्टता नहीं लाने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि यदि इस मुद्दे का तत्काल हल नहीं किया गया तो वह बिजली आंदोलन छेड़ेगी।
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि यदि बिजली की दरों को सभी उपभोक्ता वर्गों के लिए तर्कसंगत नहीं बनाया जाता है तो भाजपा घर घर जाओ अभियान छेड़ेगी। सभी बिजली मीटर भी तत्काल ठीक किये जाने चाहिए तथा बिजली कंपनियों को बिजली की कटौती के लिए दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सुधारात्मक उपाय नहीं किए गए तो पार्टी बिजली आंदोलन छेड़ेगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बिजली कटौती की जिम्मेदारी बिजली वितरण कंपनियों पर डाल देने का आरोप लगाया। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.