दिल्ली मेट्रो के लिए बजटीय सहायता में वृद्धि

दिल्ली मेट्रो को अगले वित्त वर्ष के लिए सोमवार को 3324.35 करोड़ रुपए की बजटीय सहायता उपलब्ध कराई गई जो 2013-14 के लिए आबंटन से करीब 840 करोड़ रुपए अधिक है।

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो को अगले वित्त वर्ष के लिए सोमवार को 3324.35 करोड़ रुपए की बजटीय सहायता उपलब्ध कराई गई जो 2013-14 के लिए आबंटन से करीब 840 करोड़ रुपए अधिक है।
इस बजटीय सहायता से दिल्ली मेट्रो को अपने नेटवर्क का विस्तार करने में मदद मिलेगी। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए दिल्ली मेट्रो को 2,484.18 करोड़ रुपए आबंटित किए थे।
बजटीय संसाधनों के अलावा डीएमआरसी अपनी निवेश जरूरतें पूरी करने के लिए 3,233.53 करोड़ रुपए जुटाएगी। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.