उत्‍तर प्रदेश में 'लव जेहाद' के मुद्दे पर नहीं हुई हार: गिरिराज सिंह

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शानदार जीत दिलाने वाले उत्तर प्रदेश में हाल में संपन्न हुए उपचुनाव में पार्टी की बुरी गत पर जहां बीजेपी नेताओं ने चुप्पी साध रखी है, वहीं बिहार से सांसद चुनकर आए गिरिराज सिंह ने कहा कि हार के लिए 'लव जेहाद' का मुद्दा उठाए जाने को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।

उत्‍तर प्रदेश में 'लव जेहाद' के मुद्दे पर नहीं हुई हार: गिरिराज सिंह

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव में बीजेपी को शानदार जीत दिलाने वाले उत्तर प्रदेश में हाल में संपन्न हुए उपचुनाव में पार्टी की बुरी गत पर जहां बीजेपी नेताओं ने चुप्पी साध रखी है, वहीं बिहार से सांसद चुनकर आए गिरिराज सिंह ने कहा कि हार के लिए 'लव जेहाद' का मुद्दा उठाए जाने को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।

लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के आलोचकों को पाकिस्तान भेजने की धमकी देकर विवादों में फंसे गिरिराज ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि योगीनाथ-जी (योगी आदित्यनाथ) उत्तर प्रदेश में हार के लिए अकेले जिम्मेवार नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि हम धर्मनिर्पेक्षता का तमगा लेने के लिए मरे जा रहे हैं, जबकि हमारा काम लोगों को सामाजिक खतरे से आगाह करना है और लव जेहाद उन्‍हीं खतरों में से एक है। जीत या हार का इससे कोई मतलब नहीं है।

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.