कोलकाता: शहर के जवाहरलाल नेहरू रोड पर स्थित 24 मंजिला चटर्जी इंटरनेशनल इमारत में आज भीषण आग लग गई। इस वजह से इमारत की शीर्ष मंजिल पर कई लोग फंस गए हैं। इस इमारत में कई कंपनियों के दफ़्तर हैं। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की 12वीं और 15वीं मंजिल के बीच लगी और वहां लोग थे जो नीचे नहीं आ सके। दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।
उन्होंने कहा, ‘ किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और आग की वजह का और किसी हद तक नुकसान हुआ, इसका अभी पता लगाया जाना है।’ कई लोग दमकल अधिकारियों का ध्यान दिलाने के लिए मंजिल से कपड़े और कागज़ फेंकते हुए देखे गए। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि दो हाइड्रोलिक सीढ़ियों सहित छह दमकल गाड़ियां पहले ही मौके पर पहुंच गयी हैं। अभियान के कारण इस इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है।