ज़ी मीडिया ब्यूरो
शिकागो : अमेरिका के पश्चिम मध्य क्षेत्र में जबर्दस्त और उग्र तूफान की चपेट में आने से कम से कम पांच लोगों की मृत्यु हो गई और दर्जनों घायल हो गए। इस तूफान से अमेरिका के पश्चिम मध्य क्षेत्र को काफी क्षति पहुंची है। अधिकारियों ने इस तूफान के और उग्र होने की चेतावनी दी है।
इस बीच उड़ानें रोक दी गई हैं और हजारों घरों में बिजली नहीं है। तीव्र हवाओं के कारण कारें उलट गई हैं, कई विशालकाय पेड़ और बिजली के खंभे जमीन से उखड़ गए हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को तूफान के बारे में सूचित कर दिया गया है और उन्हें बराबर इसके बारे में सूचित किया जाता रहेगा।
इलिनोइस आपात प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख जोनाथन मॉन्केन ने बताया कि तूफान की चपेट में आने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो की मृत्यु प्रांत के सुदूर दक्षिणी सिरे में हुई तो एक की वाशिंगटन में में हुई। इलिनोइस आपात प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख ने चेतावनी दी कि घायलों की संख्या में काफी वृद्धि होने की आशंका है।
उग्र तूफान
अमेरिका में तूफान ने बरपाया कहर, 5 की मौत, दर्जनों घायल
अमेरिका के पश्चिम मध्य क्षेत्र में जबर्दस्त और उग्र तूफान की चपेट में आने से कम से कम पांच लोगों की मृत्यु हो गई और दर्जनों घायल हो गए।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.