यूरोपीय यूनियन में यूक्रेन के साथ अब तक करार नहीं

पूर्व सोवियत संघ के छह देशों को एक मंच पर लाने के लिए यूरोपीय संघ (यूरोपियन यूनियन) के पहले दिन की बैठक में ईयू के नेता यूक्रेन को ऐतिहासिक राजनीतिक और कारोबारी करार पर दस्तखत करने के लिए राजी नहीं कर पाए।

विलिनिअस : पूर्व सोवियत संघ के छह देशों को एक मंच पर लाने के लिए यूरोपीय संघ (यूरोपियन यूनियन) के पहले दिन की बैठक में ईयू के नेता यूक्रेन को ऐतिहासिक राजनीतिक और कारोबारी करार पर दस्तखत करने के लिए राजी नहीं कर पाए।
लिथुआनिया की राष्ट्रपति डालिया ग्रेबाउस्काइट ने बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के साथ वार्ता में यूरोपीय संघ की दलीलों से यूक्रेन के राष्ट्रपति संतुष्ट नहीं हुए। इसलिए अब तक स्थिति नहीं बदली है।
दो दिवसीय सम्मेलन के आज समाप्त होने से पहले यूक्रेन के नेता की जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद से भेंट होगी। यह बैठक लिथुआनिया की राजधानी में हुई। पांच वर्षों से चल रहे अभियान का मकसद 28 देशों और पूर्व सोवियत संघ के छह देशों बेलारूस, यूक्रेन, मालेदोवा, जार्जिया, आर्मेनिया और अजरबैजान को एक मंच पर लाना है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.