ढाका : बांग्लादेश में आगामी रविवार को नयी कैबिनेट शपथ लेगी। स्थानीय मीडिया के अनुसार नयी कैबिनेट में 30 लोगों को जगह मिलेगी, लेकिन प्रधानमंत्री शेख हसीना उन लोगों को बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं जिन पर खराब कामकाज अथवा भ्रष्टाचार का आरोप लगा है।
इससे पहले अवामी लीग की प्रमुख हसीना को सर्वसम्मति से अवामी लीग के संसदीय दल का नेता चुना गया। बीते पांच जनवरी को हुए चुनाव का खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी ने बहिष्कार किया था। इसमें प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग को तीन चौथाई बहुमत मिला। (एजेंसी)
Formation
बांग्लादेश में रविवार को होगा नई कैबिनेट का गठन
बांग्लादेश में आगामी रविवार को नयी कैबिनेट शपथ लेगी। स्थानीय मीडिया के अनुसार नयी कैबिनेट में 30 लोगों को जगह मिलेगी, लेकिन प्रधानमंत्री शेख हसीना उन लोगों को बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं जिन पर खराब कामकाज अथवा भ्रष्टाचार का आरोप लगा है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.