केप टाउन : दक्षिण अफ्रीका में हनीमून के दौरान अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रचने के आरोपी भारतीय मूल के एक ब्रिटिश अरबपति व्यवसायी ने आज यहां अपना मुकदमा शुरू होने पर अदालत को बताया कि वह ‘बाइसेक्सुअल’ है। उसकी पत्नी एनी भारतीय मूल की स्वीडिश थी।
शिरीन दिवानी (34) नाम के इस व्यवसायी ने वेस्टर्न केप हाईकोर्ट में इस बात से इनकार किया है कि उसने नवंबर 2010 में अपने हनीमून पर अपनी पत्नी एनी की हत्या के लिए तीन लोगों को सुपारी दी थी। बचाव पक्ष के वकील वान जेइल के जरिए दिवानी ने बताया कि उसके पुरुषों और महिलाओं, दोनों से शारीरिक संबंध थे।
अदालत को बताया, मैं खुद को ‘बाइसेक्सुअल’ मानता हूं। दिवानी ने बयान में कहा, पुरुषों के साथ मेरे यौन संपर्क मुख्य रूप से शारीरिक अनुभूति वाले या ऑनलाइन पर मिलने वाले लोगों से ईमेल चैट के जरिए या वेश्याओं सहित क्लबों में मिलने वालों से होता था। इंडीपेंडेंट अखबार की खबर के मुताबिक समझा जा रहा है कि वेश्यावृत्ति में शामिल एक जर्मन पुरुष इस मामले में एक अहम गवाह है और वह अदालत को बताएगा कि दिवानी ने उसे सेक्स के लिए धन अदा किया था जिसके बाद गोलीबारी हुई थी। दिवानी ने उससे कहा था कि एनी से जुड़कर उसे अफसोस है लेकिन उस पर परिवार का दबाव था। एनी के पिता विनोद हिंदोचा अपनी पत्नी और परिवार के साथ केप टाउन में हैं।
दिवानी को अप्रैल में ब्रिटेन से प्रत्यर्पण करा कर लाया गया था। उस पर अपहरण की साजिश रचने, लूटपाट और हत्या सहित अन्य आरोप हैं। दक्षिण अफ्रीका आने पर वाकेनबर्ग मनोचिकित्सा अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। मुकदमा करीब दो महीना चलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि दिवानी दंपती केप टाउन के बाहरी इलाके से एक टैक्सी से गुजर रहे थे जिस दौरान एनी की गर्दन में गोली मारी गई थी जिससे उसकी मौत हो गई।