इटली की संसद ने बर्लुस्कोनी को किया निष्कासित

इटली की संसद ने कर संबंधी जालसाजी के मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को निष्कासित कर दिया।

रोम: इटली की संसद ने कर संबंधी जालसाजी के मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को निष्कासित कर दिया। संसद के इस कदम के बाद बर्लुस्कोनी की गिरफ्तारी का खतरा बढ़ गया है।
तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके बर्लुस्कोनी ने रोम में अपने आवास के बाहर खड़े हजारों समर्थकों से कहा कि वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह दिन लोकतंत्र के लिए शोक का दिन है।
20 साल के राजनीतिक करियर में पहली बार बर्लुस्कोनी को उनके सहयोगी सीनेटरों ने मतदान के जरिये संसद से निष्कासित कर दिया। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.