मुशर्रफ को 16 तक कोर्ट में पेश होने का आदेश

पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद उन्हें 16 जनवरी को अदालत में पेश होने के आदेश दिए।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद उन्हें 16 जनवरी को अदालत में पेश होने के आदेश दिए। अदालत ने संविधान को निष्क्रिय करने के लिए मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह के मामले की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।
समाचार पत्र `डॉन` के अनुसार, अदालत ने कहा कि मुशर्रफ की मेडिकल रिपोर्ट में उन्हें दिल का दौरा पड़ने का कोई जिक्र नहीं है। यही नहीं रिपोर्ट में यह भी नहीं कहा गया था कि मुशर्रफ अदालत के समक्ष पेश होने की स्थिति में नहीं हैं।
अदालत ने आगे कहा कि मुशर्रफ को इससे पहले तीन बार अदालत में पेश होने से छूट दिया जा चुका है, तथा वकील ने मुशर्रफ के पेश न हो सकने संबंधित आवेदन भी नहीं दिया है। अदालत ने इससे पहले गुरुवार को अपराह्न 2.0 बजे तक के लिए मुशर्रफ के मेडिकल रिपोर्ट पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था। विशेष अभियोजक अकरम शेख ने बताया कि मुशर्रफ की हालत इतनी खराब नहीं है कि वह बिस्तर पर पड़े रहें, तथा बुधवार को उन्होंने वकीलों से मुलाकात की थी। गंभीर दिल का दौरा पड़ने के बाद मुशर्रफ अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती चल रहे थे, लेकिन बुधवार को उन्हें सामान्य वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.