नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल ने संविधान में संशोधन की मांग खारिज की

नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल ने संविधान में संशोधन करने की माओवादियों की मांग को खारिज करते हुए कहा है कि देश को कुछ राजनीतिक दलों के निहित स्वार्थों का बंधक नहीं बनाया जा सकता।

काठमांडो : नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल ने संविधान में संशोधन करने की माओवादियों की मांग को खारिज करते हुए कहा है कि देश को कुछ राजनीतिक दलों के निहित स्वाथरें का बंधक नहीं बनाया जा सकता।
नेपाली कांग्रेस के नेता विमलेंद्र निधि ने कहा, ‘संविधान में बहुमत और सहमति दोनों प्रक्रियाएं हैं और हम सहमति के आधार वाली राजनीति को लेकर प्रतिबद्ध हैं। संशोधन की कोई जरूरत नहीं है।’ यूसीपीएन-माओवादी ने सोमवार को अपनी केंद्रीय समिति की बैठक के बाद अंतरिम संविधान में कुछ प्रावधानों में संशोधन की मांग की। माओवादी पार्टी चुनाव में भारी पैमाने पर धांधली का आरोप लगाते हुए संविधान सभा का बहिष्कार का फैसला किया है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.