ज़ी मीडिया ब्यूरो/बिमल कुमार
कराची/नई दिल्ली : पाकिस्तान के कराची शहर में आतंकियों ने एक बार फिर हमला किया है। तालिबान के आतंकियों ने मंगलवार दोपहर करीब 12.20 बजे कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निकट स्थित एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स (एएसएफ) कैंप के शिविर नंबर 2 पर हमला किया।
आतंकियों ने कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एएसएफ के प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया लेकिन पाकिस्तानी बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद वे भाग गए। टीवी चैनलों के अनुसार करीब पांच-पांच आतंकवादियों ने पहलवान गोठ इलाके की ओर से शिविर पर हमला किया। शिविर के बाहर एएसएफ और आतंकवादियों के बीच काफी देर तक गोलीबारी हुई। इस दौरान धमाकों की आवाज सुनी गई और आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स के जवान मौके पर तुरंत पहुंच गए। इस हमले में कुछ जवानों के घायल होने की आशंका है। कराची में 37 घंटे के बाद यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले रविवार रात इस हवाई अड्डे पर हुए हमले में करीब 40 लोग मारे गए थे।
जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बितई आबाद में स्थित एएसएफ अकादमी में शिविर संख्या-2 पर दो आतंकियों ने हमला बोला। यह स्थान जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास है, जहां सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भारी झड़प हुई थी। हमलावर सुरक्षा घेरे को तोड़ने में नाकाम रहे और पास के घनी आबादी वाले आवासीय क्षेत्र में घुसकर भागने में कामयाब रहे। एक रिपोर्ट के अनुसार, तहरीक ए तालिबान ने इस हमले की जिम्मेवारी ली है।
बताया जाता है कि आतंकियों ने एक बार फिर कहर बरपाने के इरादे से ही एएसएफ कैंप पर हमला किया। हमले के बाद कराची एयरपोर्ट से विमानों की उड़ानें तुरंत रोक दी गईं। वहीं, एयरपोर्ट पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। इस बीच, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है।
उधर, एएसएफ प्रवक्ता कर्नल ताहिर अली ने कहा कि इस घटना को बढ़ा चढ़ाकर बताया गया। उन्होंने इन खबरों को खारिज किया कि करीब पांच आतंकी आधार शिविर में घुसे और उनकी सुरक्षाबलों से झड़प हुई। अली ने कहा कि तथ्य यह है कि दो लोग एक मोटरसाइकिल पर बैठकर हमारे शिविर के गेट डी पर आज सुबह पहुंचे और वहां ड्यूटी पर तैनात दो महिला एएसएफ कर्मियों पर गोलियां चलाईं लेकिन जैसे ही हमारे बल ने जवाबी कार्रवाई की और संक्षिप्त गोलीबारी के बाद मोर्चा संभाला, वे पास के पहलवान गोठ में भाग गए।
अली ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और अर्धसैनिक रेंजर्स तथा पुलिस ने दो आतंकवादियों को खोजने के लिए पास के क्षेत्र में खोजी अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना हेलीकाप्टर से निगरानी कर रही है और स्थिति नियंत्रण में है। जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अधिकारियों के नियंत्रण में है। इससे पहले एएसएफ शिविर पर हमला करने वाले आतंकवादियों की संख्या को लेकर अलग अलग खबरें आई थीं।
पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि विमानों की आवाजाही का कार्यक्रम बाधित हुआ क्योंकि जिन्ना हवाई अड्डे पर यात्रियों तथा पर्यटकों को इस हमले के बाद सुरक्षित स्थानों की ओर ले जाया गया। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के मोहम्मद धड़े के उमर खोरासानी द्वारा कथित रूप से संचालित एक ट्विटर एकाउंट ने आज ट्वीट किया कि उनका संगठन इस दूसरे हमले की जिम्मेदारी लेता है।
इसी क्षेत्र में दस आतंकियों के समूह ने रविवार की रात पुराने कराची हवाई अड्डे पर हमला करके उस पर कब्जा कर लिया था।
आतंकी हमला
पाकिस्तान : कराची एयरपोर्ट के निकट ASF कैंप पर आतंकी हमला, तालिबान ने ली हमले की जिम्मेवारी
पाकिस्तान के कराची शहर में आतंकियों ने एक बार फिर हमला किया है। तालिबान के आतंकियों ने मंगलवार दोपहर करीब 12.20 बजे कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निकट स्थित एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स (एएसएफ) कैंप के शिविर नंबर 2 पर हमला किया।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.