इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने भारत के साथ स्थगित संवाद प्रक्रिया को जल्द बहाल करने की मांग की, हालांकि उसने स्वीकार किया कि भारत में आगामी आम चुनाव से पहले इस दिशा में आगे बढ़ने की संभावना नहीं है।
पाकिस्तानी विदेश विभाग की प्रवक्ता तसनीम असलम ने संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान ने बातचीत की जल्द बहाली की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि यह जल्द से जल्द होगा, लेकिन इसको लेकर कोई तारीख नहीं है। आप सभी इससे वाकिफ हैं कि भारत चुनाव की ओर बढ़ रहा है और हम नहीं जानते कि चुनाव से पहले बातचीत की प्रक्रिया को बहाल किया जा सकेगा।’
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के संभावित पाकिस्तान दौरे के बारे में पूछे जाने पर तसनीम ने कहा कि दौरे को लेकर किसी तारीख की पुष्टि नहीं की गई है। उन्होंने कहा, ‘पिछले संवाददाता सम्मेलन के दौरान भी यह सवाल पूछा गया था और हमने कहा था हां। उस वक्त न्यौते को स्वीकार किया गया था। अगर यह दौरा होता है तो हम इसका स्वागत करेंगे।’ तसनीम ने आगे कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका अपने रणनीतिक संवाद प्रक्रिया की प्रस्तावित समीक्षा के लिए तारीख को अंतिम रूप दे रहे हैं। (एजेंसी)
Pakistan
पाक ने भारत के साथ बातचीत की जल्द बहाली की मांग की
पाकिस्तान ने भारत के साथ स्थगित संवाद प्रक्रिया को जल्द बहाल करने की मांग की, हालांकि उसने स्वीकार किया कि भारत में आगामी आम चुनाव से पहले इस दिशा में आगे बढ़ने की संभावना नहीं है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.