पाक-तालिबान शांति वार्ता खराब मौसम के चलते टली

पाकिस्तान सरकार और तालिबान के बीच बहु प्रतीक्षित प्रत्यक्ष वार्ता मौसम खराब होने के कारण टाल दी गई।

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार और तालिबान के बीच बहु प्रतीक्षित प्रत्यक्ष वार्ता मौसम खराब होने के कारण टाल दी गई।
सरकारी समिति और तालिबान समिति के सदस्य तालिबान शूरा के साथ औपचारिक बातचीत शुरू करने के लिए मंगलवार सुबह हेलीकाप्टर से उत्तरी वजीरिस्तान के लिए रवाना होने वाले थे, लेकिन उन्हें अपनी योजना स्थगित कर देनी पड़ी।
तालिबान संपर्क समिति के सदस्य प्रोफेसर अब्राहिम खान ने बताया कि मौसम के हालात जैसे ही अनुकूल होंगे, समिति एक दशक से चल रहे विद्रोह, जिसमें करीब 40,000 जानें जा चुकी हैं, को समाप्त करने के तरीके ढूंढने के लिए बातचीत शुरू करेगी।
इब्राहिम ने कहा कि वह सड़क मार्ग से जाने को तैयार थे, लेकिन सभी सदस्यों के लिए ऐसा करना ठीक नहीं था। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ने शरिया लागू करने की मांग नहीं की है, बल्कि वह अपने गैर लड़ाका कैदियों की रिहाई चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह दोनों पक्षों के लिए ही अच्छा होगा कि एक दूसरे के गैर लड़ाका कैदियों को रिहा कर दें। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.