चीन का वायु रक्षा क्षेत्र अमेरिका को मंजूर नहीं

अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि चीन की ओर से पूर्वी चीन सागर के ऊपर घोषित किया गया वायु रक्षा क्षेत्र उसे ‘स्वीकार नहीं’ है। अमेरिका ने चीन से अनुरोध किया कि वह अपनी इस योजना को अमल में न लाए।

वाशिगंटन : अमेरिका ने गुरुवार को कहा कि चीन की ओर से पूर्वी चीन सागर के ऊपर घोषित किया गया वायु रक्षा क्षेत्र उसे ‘स्वीकार नहीं’ है। अमेरिका ने चीन से अनुरोध किया कि वह अपनी इस योजना को अमल में न लाए।
ह्वाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्नी ने चीन की इस नीति की आलोचना करते हुए कहा कि बीजिंग का यह कदम ‘खतरनाक और उकसाने वाला’ है। कार्नी ने कहा कि इससे क्षेत्र में संकट उत्पन्न होगा और संघर्ष को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के एक शक्तिशाली देश की ओर से इस तरह की नीति बनाना ठीक नहीं है।
कार्नी ने पत्रकारों से कहा, ‘अमेरिका वायु रक्षा क्षेत्र को मान्यता नहीं देता और न ही इसे स्वीकार करता है। वायु रक्षा क्षेत्र इस इलाके में जारी अमेरिकी सैन्य अभियान का रास्ता नहीं बदल पाएगा।’
ज्ञात हो कि चीन ने पिछले माह एक नए हवाई रक्षा शिनाख्त क्षेत्र की घोषणा की थी और कहा था कि क्षेत्र से गुजरने वाले विमानों को उसके नियम-कायदों का पालन करना पड़ेगा जिसमें उड़ान योजनाओं का ब्योरा देना शामिल है।
एडीआईजेड के दायरे में जापानी नियंत्रण वाला द्वीप आता है जिसपर जापान का दावा है। इसके साथ ही, उसके दायरे में एक डूबी हुई चट्टान है जिसपर दक्षिण कोरिया का दावा है। अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने चीन के हवाई रक्षा क्षेत्र को खारिज कर दिया है। उन्होंने एडीआईजेड से अघोषित सैन्य विमान भेजा है। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.