सीरिया बना अमेरिका की घरेलू सुरक्षा का मुद्दा: अधिकारी

अमेरिका के गृह सुरक्षा प्रमुख जे जॉनसन ने कहा है कि सीरिया का विवाद अब अमेरिका की घरेलू सुरक्षा का मुद्दा बन गया है। उन्होंने यह बात यूरोप में वार्ताओं में शामिल होकर वापस लौटकर कहीं।

वाशिंगटन : अमेरिका के गृह सुरक्षा प्रमुख जे जॉनसन ने कहा है कि सीरिया का विवाद अब अमेरिका की घरेलू सुरक्षा का मुद्दा बन गया है। उन्होंने यह बात यूरोप में वार्ताओं में शामिल होकर वापस लौटकर कहीं। इन वार्ताओं के एजेंडे में सीरिया का मुद्दा शीर्ष पर था। जॉनसन गुरूवार को पोलैंड में हुई गृह मंत्रियों की बैठक से लौटे। इस बैठक में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली और पोलैंड के गृह मंत्री शामिल हुए थे। जॉनसन के साथ इस यात्रा पर अमेरिकी अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर भी गए थे।
दिसंबर में कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले बड़े संबोधन में जॉनसन ने कल कहा, ‘‘हमारे लिए और उनके लिए बातचीत का शीर्ष मुद्दा सीरिया था।’’ वाशिंगटन के विल्सन सेंटर थिंक टैंक में उन्होंने कहा, ‘‘सीरिया आंतरिक सुरक्षा का मुद्दा बन गया है।’’ जॉनसन ने कहा कि वह और यूरोप के सुरक्षा अधिकारी अपने-अपने देशों में उन चरमपंथियों पर खास नजर रख रहे हैं, जो हथियार उठाने सीरिया जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे और अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के प्रयासों से हम जानते हैं कि अमेरिका, कनाडा और यूरोप से लोग सीरिया के युद्ध में शामिल होने के लिए जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि तीन साल पुराने इस युद्ध में अब तक लगभग 1 लाख 36 हजार लोग मारे जा चुके हैं।’’
जॉनसन ने कहा, ‘‘इसके साथ ही चरमपंथी पश्चिमी देशों के नागरिकों को बरगलाने और उन्हें अपने साथ शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वे अपने देश लौटकर चरमपंथी अभियान चलाएं।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां उन विदेशी लड़ाकों की पहचान के लिए मिलकर काम करती रहेंगी, जो देश के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। जॉनसन ने कहा, ‘‘सिर्फ अमेरिका ही नहीं, हमारे यूरोपीय सहयोगी भी इस मुद्दे पर खासे चिंतित हैं। इसके बारे में हम मिलकर कुछ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.