वाशिंगटन : इराक में राजनीतिक मेलमिलाप की प्रक्रिया में देरी और ईरान के साथ संबंधों के लिए अमेरिकी सांसदों ने इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि इस वजह से इराक में आत्मघाती बम हमलों का जबर्दस्त दौर शुरू हो गया है।
ताजा बम हमलों से बगदाद के दहल जाने और 33 लोगों के मारे जाने के बाद अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में कल सांसद इराक में अलकायदा और उसके सहयोगी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवांट’ के खतरे का आकलन करने के लिए जुटे।
सदन की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष एड रोएस ने कहा कि इराक में छह सालों से चल रही खूनी हिंसा के दौर में अलकायदा से जुड़े आतंकी अब एक माह में औसतन 40 हमले कर रहे हैं। वर्ष 2011 के बाद अमेरिकी सेनाओं के यहां से चले जाने के बाद हुई हिंसा का यह सबसे खराब रूप है।
इराक में अप्रैल में चुनाव होने हैं। रोएस ने कहा, ‘देश के प्रमुख होने के नाते मलिकी को इराक को सांप्रदायिक युग से अलग ले जाना होगा।’ उन्होंने कहा कि देश की सुन्नी जनसंख्या के शिया बहुल सरकार से ‘अलगाव’ का फायदा आतंकियों को मिल रहा है, जिसके ईरान के शिया नेताओं से भी अच्छे संबंध हैं।
रोएस ने कहा, ‘इस सांप्रदायिक तनाव का फायदा उठाना अलकायदा अच्छी तरह से सीख गया है और मलिकी के सत्ता के लोभ ने उन्हें बहुत युद्ध सामग्री दे रखी है।’ (एजेंसी)
U.S. lawmakers
आत्मघाती हमलों के लिए इराकी पीएम पर अमेरिकी सांसदों का गुस्सा
राक में राजनीतिक मेलमिलाप की प्रक्रिया में देरी और ईरान के साथ संबंधों के लिए अमेरिकी सांसदों ने इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी पर निशाना साधा है।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.