लीबिया के सैन्यकर्मियों को प्रशिक्षित करेगा अमेरिका

अमेरिका ने लीबिया के 5,000 से 8,000 सैन्यकर्मियों को बुल्गारिया में प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। लीबिया के लिए सशस्त्र गुटों की ओर से की जाने वाली हिंसा को रोकना मुश्किल हो रहा है।

वॉशिंगटन : अमेरिका ने लीबिया के 5,000 से 8,000 सैन्यकर्मियों को बुल्गारिया में प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। लीबिया के लिए सशस्त्र गुटों की ओर से की जाने वाली हिंसा को रोकना मुश्किल हो रहा है।
पेंटागन ने कहा है कि इस संबंध में फिलहाल प्रक्रियाओं पर काम किया जा रहा है। पेंटागन के प्रवक्ता आर्मी कर्नल स्टीव वारेन ने संवाददाताओं को बताया कि लीबिया के प्रधानमंत्री के आग्रह पर सैन्यकर्मियों को प्रशिक्षित करने का फैसला किया गया है।
वारेन ने कहा, वास्तविक संख्या के बारे में हम लोग उनके साथ बातचीत कर रहे हैं लेकिन हम 5,000 से 8,000 लीबियाई सैन्यकर्मियों को प्रशिक्षित करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लीबिया के प्रधानमंत्री ने इस संबंध में आग्रह किया था और हमने लीबिया के बाहर सामान्य सैन्य प्रशिक्षण मुहैया कराने की पेशकश की। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.