मुंबई : वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बरकरार रहने के बीच विदेशी फंडों और खुदरा निवेशकों की बिकवाली से बांबे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 223 अंक से अधिक की गिरावट के साथ खुला.
30 शेयरों वाला सेंसेक्स बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में 223.32 अंक टूटकर 18,000 के स्तर से नीचे 17,886.57 अंक पर आ गया. मंगलवार को सेंसेक्स 204.44 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70.70 अंक कमजोर होकर 5,385. 85 अंक पर आ गया.
डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे कमजोर
मुंबई : शेयर बाजारों में नरमी और प्रमुख एशियाई मुद्राओं की तुलना में डालर में तेजी के रुख से रुपया सात पैसे कमजोर होकर 44.34 प्रति डालर पर खुला. फारेक्स डीलरों ने कहा कि अन्य एशियाई मुद्राओं की तुलना में डालर में मजबूती आने और शेयर बाजार में तेज गिरावट से रुपया की धारणा प्रभावित हुई. कल रुपया 20 पैसे टूटकर 44.27..28 प्रति डालर पर बंद हुआ था.