अमेरिकी सैन्य दस्तावेजों को लीक करेंगे असांजे

खुलासे के लिए चर्चित वेबसाइट विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे कथित रूप से एक बार फिर गोपनीय अमेरिकी सैन्य दस्तावेजों को सार्वजनिक करने जा रहे हैं।

सिडनी : खुलासे के लिए चर्चित वेबसाइट विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे कथित रूप से एक बार फिर गोपनीय अमेरिकी सैन्य दस्तावेजों को सार्वजनिक करने जा रहे हैं।
समाचार पत्र ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ के मुताबिक असांजे ने अमेरिकी रक्षा विभाग से सम्बंधित 100 से अधिक फाइलों को सार्वजनिक करने का फैसला किया है। ये फाइलें सैन्य हिरासत में पूछताछ के लिए नियमों एवं प्रक्रियाओं का किस तरह उल्लंघन किया गया, उनसे सम्बंधित हैं।
समाचार पत्र के अनुसार विकीलीक्स की ओर से इन दस्तावेजों को अगले महीने सार्वजनिक किया जा सकता है। दस्तावेजों में गुआंतनामो बे जेल की मानक संचालन प्रकिया, अबु घरेब एवं इराक स्थित कैम्प बुका जेल से जुड़ी सामग्रियां शामिल हैं। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.