नई दिल्ली : श्रीनगर के खानयार इलाके में 200 साल पुरानी दस्तगीर साहिब की दरगाह के अग्निकांड में नष्ट होने पर गहरा अफसोस व्यक्त करते हुए केन्द्र ने गुरुवार को कहा कि इस दरगाह के पुनर्निर्माण में जम्मू कश्मीर सरकार की पूरी मदद की जाएगी ।
केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने अपने मंत्रालय की जून की प्रगति रिपोर्ट पेश करने के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि यह कश्मीर में दरगाह में आग लगना गहरे अफसोस की बात है । केन्द्रीय एजेंसियां राज्य पुलिस के साथ मिलकर आग लगने की वजह पता लगाने की कोशिश में जुटी हैं ।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने इस दरगाह को फिर से निर्मित करने की इच्छा व्यक्त की है । मेरा आश्वासन है कि इस काम में भारत सरकर का पूरा समर्थन होगा ।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को इस दरगाह में आग लगी थी । दरगाह के अग्निकांड में नष्ट होने के बाद से ही राज्य भर में तनाव की स्थिति है और आज लगातार पांचवे दिन सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त रहा । स्कूल कालेज, दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे । सडकों पर सार्वजनिक वाहन नहीं चले ।
सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून को लेकर किये गये एक सवाल के जवाब में चिदंबरम ने कहा कि गृह मंत्रालय ने इस कानून में तीन संशोधन का प्रस्ताव किया है । प्रस्ताव सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति के विचाराधीन है । (एजेंसी)
श्रीनगर दरगाह
`श्रीनगर दरगाह के दोबारा निर्माण में पूरी मदद`
श्रीनगर के खानयार इलाके में 200 साल पुरानी दस्तगीर साहिब की दरगाह के अग्निकांड में नष्ट होने पर गहरा अफसोस व्यक्त करते हुए केन्द्र ने गुरुवार को कहा कि इस दरगाह के पुनर्निर्माण में जम्मू कश्मीर सरकार की पूरी मदद की जाएगी ।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.