नई दिल्ली : राजधानी में जन परिवहन का सबसे तेज और सुरक्षित माध्यम दिल्ली मेट्रो ने आज अपने शानदार सफर के 10 साल पूरे किए हो लेकिन हाल ही में 23 वर्षीय लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हुए प्रदर्शनों के मद्देनजर लोगों को इंडिया गेट पहुंचने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के निर्देश के बाद मेट्रो ने अपने व्यस्त नौ स्टेशनों को बंद रखा और यह मंगलवार को भी बंद रहेंगे।
डीएमआरसी के अधिकारियों ने कहा कि राजीव चौक समेत नौ मेट्रो स्टेशन कल भी बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के निर्देशों के अनुरूप यह निर्णय किया गया है। जो मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे उनमें प्रगति मैदान, मंडी हाउस, बारहखम्भा, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, रेसकोर्स और खान मार्केट शामिल हैं।
पिछले हफ्ते से शहर में जारी विरोध प्रदर्शनों के आलोक में दिल्ली मेट्रो ने दस साल पूरा करने के अवसर पर आज निर्धारित एक कार्यक्रम को कल रद्द कर दिया था। दिल्ली पुलिस के निर्देशों के बाद व्यस्ततम राजीव चौक सहित नौ मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया।
साल 2002 में आज ही के दिन मेट्रो ने 8 किलोमीटर की दूरी के साथ अपना सफर शुरू किया था। दिल्ली मेट्रो के पास आज 185 किलोमीटर से ज्यादा लंबा नेटवर्क है और हर दिन वह समूचे राष्ट्रीय राधानी में 20 लाख यात्रियों को ढोता है।
सालगिरह के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने बड़े समारोहों की योजना बनाई थी लेकिन प्रदर्शनों के कारण ऐसे आयोजनों को रद्द कर दिया गया। हालांकि दिल्ली मेट्रो के इतिहास में पहली बार आठ कोचों वाली ट्रेनों को आज बिना किसी औपचारिक कार्यक्रम के शुरू किया गया।
यात्रियों की असुविधा को देखते हुए यहां केंद्रीय सचिवालय एवं राजीव चौक मेट्रो स्टेशनों के कुछ द्वार आज शाम लोगो के लिए खोल दिए गए जिन्हें सामूहिक बलात्कार कांड को लेकर हो रहे प्रदर्शनों को थामने के सिलसिले में बंद कर दिया गया था। इन स्टेशनों पर लोगों को देर शाम को जाने और बाहर निकलने की इजाजत दे दी गयी। कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद रखे जाने के कारण मध्य दिल्ली में आज लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मेट्रो स्टेशनों पर लिखा था कि दिल्ली पुलिस के आदेशानुसार मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और बाहर निकलना मना है। मेट्रो से सफर करने के लिये राजीव चौक पर पांच लाख से अधिक यात्री आते हैं और इस स्टेशन को बंद किये जाने से लोगों में नाराजगी व्याप्त हो गई।
राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर इंटरचेंज (रूट बदलने की सुविधा) की अनुमति थी पर इसका कोई लाभ नहीं हुआ क्योंकि नजदीकी स्टेशन भी बंद थे। (एजेंसी)
गैंगरेप
आज भी बंद रहेंगे दिल्ली मेट्रो के 9 स्टेशन
राजधानी में जन परिवहन का सबसे तेज और सुरक्षित माध्यम दिल्ली मेट्रो ने आज अपने शानदार सफर के 10 साल पूरे किए हो लेकिन हाल ही में 23 वर्षीय लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हुए प्रदर्शनों के मद्देनजर लोगों को इंडिया गेट पहुंचने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के निर्देश के बाद मेट्रो ने अपने व्यस्त नौ स्टेशनों को बंद रखा और यह मंगलवार को भी बंद रहेंगे।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.