तमिलनाडु : केरल के इडुकी जिले में जहां मुल्लापेरियार बांध स्थित है, उसके सीमावर्ती कुमिली में हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
अधिकारियों ने गुरुवार को यहां बताया कि पीडब्ल्यूडी अधिकारी और बांध के रख-रखाव कर्मचारी अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और कुमिली और उतमपलयम दोनों जगह पर हिंसा की घटनाओं में काफी कमी आई है।
सूत्रों ने बताया कि भारतीय रिजर्व बटालियन के अर्धसैनिक बलों को बांध इलाके में बिना किसी अधिकारिक अनुमति के प्रवेश करने वाले व्यक्ति से निपटने की पूरी छूट दी गई है।
बांध पर बढ़ रहे विवाद के बीच केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को लिखी चिट्ठी में बुद्दवार को कहा है कि पुलिस की उपस्थिति को मजबूत किया गया है और सरकार बांध इलाके और 116 साल पुराने बांध के ढांचे की सुरक्षा को लेकर ‘प्रतिबद्ध’ है।
पुलिस ने बताया कि केरल के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हाल ही में किये गये प्रदर्शन के दौरान बांध के फाटक को नुकसान पहुंचाया गया है। इस संबंध में कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा है कि तीन दिन पहले केरल गयी 50 श्रमिक महिलाएं अभी वापस नहीं लौटी हैं जबकि 100 अन्य श्रमिक मुल्लापेरियार मुद्दे के कारण पड़ोसी राज्य में फंसे हुए हैं। (एजेंसी)