शादी की उम्र घटाने के खाप के विचार पर चौटाला ने लिया यू टर्न

रेप को रोकने के लिए लड़के-लड़कियों की शादी की उम्र घटाकर 16 साल तक करने के खाप पंचायतों के विचार का समर्थन करने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने यू टर्न लेते हुए कहा कि उन्होंने या उनकी पार्टी ने ऐसे विचार का समर्थन नहीं किया है।

चंडीगढ़ : रेप की घटनाओं को रोकने के लिए लड़के-लड़कियों की शादी की उम्र घटाकर 16 साल तक करने के खाप पंचायतों के विचार का समर्थन करने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने आज यू टर्न लेते हुए कहा कि उन्होंने या उनकी पार्टी ने ऐसे विचार का समर्थन नहीं किया है।
चौटाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यदि किसी खाप या व्यक्ति ने लड़कियों की शादी की उम्र घटाने को लेकर कोई विचार दिया है तो यह सरकार के ऊपर है कि वह इसे स्वीकार करे या नहीं। सलाह कोई भी दे सकता है, लेकिन मीडिया ने कयास लगा लिया कि मैंने इसका (खाप पंचायत की सलाह) समर्थन किया है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हमने न तो कभी इसका समर्थन किया और न ही इस तरह की मांग की तथा न ही ऐसी कोई सलाह दी।’
इनेलो नेता ने बुधवार को खाप पंचायतों के इस विचार का समर्थन किया था कि युवाओं को बहकने से रोकने के लिए लड़के-लड़कियों की शादी की उम्र घटाकर 16 साल तक कर दी जानी चाहिए। चौटाला ने कहा, ‘मैंने कल मीडिया के लोगों से कहा था कि मुगल शासन के दौरान लड़कियों को उठा लिया जाता था और उनसे रेप किया जाता था। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए लोगों ने अपनी लड़कियों की शादी कम उम्र में करनी शुरू कर दी।’ उन्होंने कहा कि इनेलो ने हरियाणा के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है, ताकि राज्य में रेप के बढ़ते मामलों को लेकर चर्चा की जा सके। (एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.