अमिताभ के खिलाफ दर्ज कराया क्रिमिनल केस

अमेरिका के एक सिख मानवाधिकार संगठन ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों को भड़काने में कथित भूमिका को लेकर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के खिलाफ आस्ट्रेलिया में एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।

न्यूयार्क : अमेरिका के एक सिख मानवाधिकार संगठन ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों को भड़काने में कथित भूमिका को लेकर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के खिलाफ आस्ट्रेलिया में एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है। अमिताभ को गुरुवार को आस्ट्रेलिया में डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाना वाला है।

 

सिख्स फार जस्टिस (एसएफजे) ने यह शिकायत आस्ट्रेलिया में राष्ट्रमंडल जन अभियोजन के निदेशक क्रिस्टोफर क्राइगी के सामने दर्ज कराई है। इस शिकायत को आस्ट्रेलिया के आपराधिक संहिता अधिनियम 1995 के तहत दर्ज किया गया है जो कहता है कि आस्ट्रेलियाई अदालतों के पास मानवता के खिलाफ अपराध के सभी मामलों का क्षेत्राधिकार है, फिर चाहे यह अपराध आस्ट्रेलिया में हुआ हो या कहीं और।

 

अमिताभ फिलहाल सिडनी में ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें अमिताभ के सह कलाकार चर्चित फिल्म टायटैनिक के अभिनेता लियोनार्डो डी कैप्रियो हैं। बालीवुड के शहंशाह को ब्रिसबेन का क्वींसलैंड प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी गुरुवार को डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करेगा।

(एजेंसी)

Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.