जी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपनी शादी के समय को लेकर पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से हां-ना कहा है उससे दोनों कलाकार इस वर्ष शादी करेंगे कि नहीं, इस पर आशंका हमेशा बनी रही। इस बीच, एक वेबसाइट ने दावा किया है कि सैफ की मां शर्मिला टैगोर सैफ-करीना की शादी के लिए मेहमानों को निमंत्रण पहले ही भेज चुकी हैं।
वेबसाइट के अनुसार सैफ-करीना की शादी के लिए जिन मेहमानों को बुलाया जाना है, शर्मिला की तरफ से उन्हें निमंत्रण भेजा जा चुका है। वेबसाइट पर भरोसा करें तो सैफ और करीना की शादी अक्टूबर में होनी तय है।
यही नहीं, खान और कपूर दोनों परिवारों में शादी की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है। दोनों कलाकारों की शादी किस स्थान पर होगी, हालांकि इसे लेकर गोपनीयता बरती जा रही है लेकिन यह तय माना जा रहा है कि शादी के बाद समारोह का आयोजन हरियाणा स्थित पटौदी पैलेस में किया जाएगा।
लोगों को सैफ-करीना की शादी की प्रतीक्षा लम्बे समय से है। सैफ और करीना अपनी पेशेगत व्यस्तताओं के चलते शादी टालते रहे हैं लेकिन अब यह तय है कि दोनों अक्टूबर में परिणय सूत्र में बंध जाएंगे।
शर्मिला टैगोर
शर्मिला ने भेजा सैफ-करीना की शादी का न्योता
एक वेबसाइट ने दावा किया है कि सैफ की मां शर्मिला टैगोर सैफ-करीना की शादी के लिए मेहमानों को निमंत्रण पहले ही भेज चुकी हैं।
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.