Gold Price Today Delhi: ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 60,000 रुपये के पार क्लोज हुआ है इसके अलावा चांदी भी 77,000 के करीब बंद हुई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है.
Trending Photos
Gold Price Today, 26 July 2023: 2 दिन की लगातार गिरावट के बाद में आज सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में तेजी देखने को मिल रही है. ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 60,000 रुपये के पार क्लोज हुआ है इसके अलावा चांदी भी 77,000 के करीब बंद हुई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. अगर आपका भी गोल्ड खरीदने का प्लान है तो उससे पहले आप 10 ग्राम का भाव जरूर चेक कर लें.
कैसा रहा सोने-चांदी का भाव
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये मजबूत होकर 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा चांदी भी 300 रुपये की तेजी के साथ 77,000 रुपये प्रति किलो हो गयी.
क्या है एक्सपर्ट की राय?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि डॉलर सूचकांक पिछले बंद स्तर के मुकाबले 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100.75 पर रहा। इससे सोने की कीमतों में तेजी को मदद मिली.
ग्लोबल मार्केट में भी रही तेजी
विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,970 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी भी तेजी के साथ 24.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) आज मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा. ऐसी संभावना है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दर में 0.25 की बढ़ोतरी कर सकता है. ज्यादातर विश्लेषकों का मानना है कि मुद्रास्फीति में आ रही कमी को देखते हुए यह नीतिगत दर में आखिरी बढ़ोतरी हो सकती है.
चेक करें रेट्स
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.
इनपुट - भाषा एजेंसी