LTIMindtree Share Price: मई 2023 में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड किया गया वह 13 जुलाई को निफ्टी 500 इंडेक्स में एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd.) की जगह लेगी. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd.) की जगह लेगी.
Trending Photos
HDFC-HDFC Bank Merger: एचडीएफसी लिमिटेड के मर्जर (HDFC HDFC Bank Merger) के साथ ही शेयर बाजार में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. निफ्टी 50 इंडेक्स में एचडीएफसी लिमिटेड की जगह दिग्गज आईटी कंपनी एलटीआई माइंडट्री लिमिटेड (LTIMindtree Ltd.) लेगी. इसके अलावा निफ्टी 100 में जिंदल स्टील पॉवर लिमिटेड (JSPL) को जगह मिलेगी. एनएसई की तरफ से इस बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गया कि ये बदलाव 13 जुलाई से लागू होंगे. आपको बता दें 1 जुलाई को मेगा मर्जर के बाद एचडीएफसी लिमिटेड को डीलिस्ट किया जाएगा.
13 जुलाई से लागू होगा बदलाव
एनएसई की तरफ से जानकारी दी गई कि मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma), जिसे मई 2023 में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड किया गया वह 13 जुलाई को निफ्टी 500 इंडेक्स में एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd.) की जगह लेगी. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd.) की जगह लेगी. मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) को निफ्टी मिडकैप150, निफ्टी मिडकैप100, निफ्टी200 और अन्य सूचकांकों में भी शामिल किया जाएगा. जायडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट में जिंदल स्टील एंड पावर की जगह लेगी.
इंडेक्स मेंटीनेंस सब-कमेटी की बैठक में लिया फैसला
अडानी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड निफ्टी हाई बीटा50 इंडेक्स में एचडीएफसी की जगह लेगी. एनएसई की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि एचडीएफसी को LTIMindtree से बदलने का फैसला एचडीएफसी मेगा मर्जर की वजह से एनएसई की इंडेक्स मेंटीनेंस सब-कमेटी की बैठक में लिया गया. यह बदलाव 13 जुलाई से प्रभावी होगा. नुवामा की तरफ की गई शुरुआती गणना से अंदाजा लगाया जा रहा है कि निफ्टी50 में बदलाव से आईटी स्टॉक में करीब 150-160 मिलियन डॉलर का फ्लो देखने को मिल सकता है.
एक दिन पहले मंगलवार को बीएसई पर एलटीआई माइंडट्री का शेयर 0.6% चढ़कर 5,242 रुपये पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई पर एचडीएफसी का शेयर 0.33% चढ़कर 2,880.80 रुपये पर पहुंच गया. हर एचडीएफसी शेयरधारक के प्रत्येक 25 शेयर के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे. एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के निदेशक मंडल ने आपसी बातचीत के आधार पर 13 जुलाई को शेयरधारकों को शेयर आवंटित करने की बात कही है.