Investment Tips: नए साल में रिस्क उठाने को हो तैयार तो इंवेस्टमेंट के ये तरीके आएंगे काम, पैसा बनेगा तो छप्पर फाड़ बनेगा
Future and Options Trading: शेयर बाजार में फ्यूचर एंड ऑप्शन्स ट्रेडिंग का एक माध्यम है. हालांकि इस माध्यम में हाई रिस्क मौजूद है. फ्यूचर एंड ऑप्शन्स दोनों ही ट्रेडिंग के अलग-अलग प्रकार हैं, जिसमें निवेश अलग-अलग प्रकार से किया जा सकता है.
Trading Tips: पैसा कमाने के कई सारे तरीके हैं. कुछ तरीके ऐसे होते हैं, जिनमें रिस्क नहीं होता है तो वहीं कुछ माध्यम ऐसे होते हैं जो कि काफी रिस्क वाले होते हैं. शेयर बाजार में निवेश करना भी काफी जोखिम वाला होता है. वहीं शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के कई सारे तरीके हैं जिनमें जोखिम काफी हाई लेवल का मौजूद है. वहीं अगर आप शेयर बाजार में नए साल में रिस्क लेकर भी पैसा कमाना चाहते हैं तो रिस्क उठाने के लिए शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के अन्य तरीके भी अपना सकते हैं.
फ्यूचर एंड ऑप्शन्स
शेयर बाजार में फ्यूचर एंड ऑप्शन्स ट्रेडिंग का एक माध्यम है. हालांकि इस माध्यम में हाई रिस्क मौजूद है. फ्यूचर एंड ऑप्शन्स दोनों ही ट्रेडिंग के अलग-अलग प्रकार हैं, जिसमें निवेश अलग-अलग प्रकार से किया जा सकता है. नए साल में भारी मुनाफा कमाने के लिए फ्यूचर एंड ऑप्शन्स ट्राई किया जा सकता है. हालांकि इसमें पूंजी में गिरावट होने के चांस भी काफी ज्यादा होते हैं.
घाटा भी हो सकता है
फ्यूचर एंड ऑप्शन्स में जब भी पैसा लगाएं तो एक रणनीति के तहत ही लगाएं. ये ट्रेडिंग का ऐसा माध्यम है, जिसमें पैसा बनेगा तो छप्पर फाड़ बनेगा और घाटा होगा तो वो भी काफी ज्यादा मात्रा में हो सकता है. यहां तक की पूरी पूंजी भी खत्म हो सकती है. ऐसे में बिना प्रॉपर गाइडेंस और समझ के फ्यूचर एंड ऑप्शन्स से दूर रहने में ज्यादा भलाई है.
ऐसे करते हैं काम
फ्यूचर्स और ऑप्शन्स शेयर बाजार में स्टॉक डेरिवेटिव ट्रेडिंग के प्रमुख प्रकार हैं. ये दो पार्टियों के जरिए भविष्य की तारीख के लिए पहले से निर्धारित मूल्य पर स्टॉक एसेट का व्यापार करने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट होता है. इस तरह के अनुबंध स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग में शामिल बाजार जोखिमों को पहले से ही कीमत में लॉक करके हेज करने की कोशिश करते हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं