Gautam Adani: तमिलनाडु सरकार ने स्मार्ट मीटर लगाने के लिए अगस्त 2023 में चार ग्लोबल टेंडर निकाले थे. यह टेंडर अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) को मिला था.
Trending Photos
Adani Energy Solutions Ltd Share Price: नए साल के पहले दिन ही गौतम अडानी को बड़ा झटका लगा है. तमिलनाडु सरकार ने अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस को जारी स्मार्ट मीटर टेंडर को रद्द कर दिया है.
केंद्र सरकार की रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत तमिलनाडु सरकार ने स्मार्ट मीटर लगाने के लिए अगस्त 2023 में चार ग्लोबल टेंडर निकाले थे. यह टेंडर अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) को मिला था. क्योंकि कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई थी. लेकिन तमिलनाडु विद्युत वितरण निगम ने अब स्मार्ट मीटर खरीदने की इस ग्लोबल टेंडर को रद्द कर दिया है.
लगाई गई बोली कथित तौर पर अधिक
सूत्रों के मुताबिक, अडानी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने तमिलनाडु के चेन्नई सहित आठ जिलों को ‘कवर’ करने वाली इस टेंडर के पैकेज-1 के लिए सबसे कम बोली लगाई थी. इसमें 82 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाने का काम शामिल था.
हालांकि, 27 दिसंबर 2024 को तमिलनाडु सरकार ने सभी टेंडर रद्द कर दिए हैं, क्योंकि एईएसएल द्वारा लगाई गई राशि कथित तौर पर अधिक थी. सूत्रों ने बताया है कि कि दोबारा टेंडर जारी किए जाने की संभावना है.
शेयर पर भी दिखा असर
तमिलनाडु सरकार द्वारा टेंडर कैंसिल करने का असर अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर पर भी दिखा. कारोबार की शुरुआत में शेयर ग्रीन जोन में पहुंच गया था. लेकिन खबर आने के बाद कंपनी का शेयर रेड जोन में पहुंच गया.