Shimla Snowfall News: हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग की ओर से तीन दिन तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा.
Trending Photos
Shimla Weather Update: हिमाचल प्रदेश में नववर्ष (New Year 2025) के आगमन के साथ ही एक बार फिर प्रदेश में बर्फबारी व बारिश का दौर शुरू होगा. प्रदेश में 4 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी मध्यवर्ती और मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है.
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने मैदानी क्षेत्र के लिए कोहरे व कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. 3 जनवरी तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी व बारिश होने की संभावना है. वहीं, 4 जनवरी से प्रदेश में प्रवेश कर रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा. 4 से 6 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में बना रहेगा.
राजधानी शिमला में दिन भर धूप खिली रही व हल्की बादलों की लुक्का छिप्पी भी जारी रही. वहीं प्रदेश भर में भी मौसम शुष्क बना रहा. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक निदेशक ने कहा कि गत 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्र में हल्की बारिश दर्ज की गई है.
आगामी 4 जनवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर पूरे प्रदेश भर में देखने को मिलेगा. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी वही मध्यवर्ती और मैदानी क्षेत्रों में बारिश होगी. उन्होंने कहा कि 4 से 6 जनवरी तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा.
साथ ही आगामी 24 घंटे के दौरान ऊना, चंबा ,सुंदरनगर, मंडी में सुबह के समय शीत लहर का प्रकोप बना रहेगा. इसके लिए मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. आगामी दो दिन तक विभाग ने कुछ मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के अलर्ट भी जारी किया है.
प्रदेश में तापमान सामान्य बने हुए हैं. सबसे कम न्यूनतम तापमान -17.3 ताबो में दर्ज किया गया. वहीं सुंदरनगर में सबसे अधिक 21.6 डिग्री तापनान दर्ज किया गया. शिमला में न्यूनतम तापमान 6.4 वहीं अधिकतम 15.7 डिग्री दर्ज किया गया. पश्चिमी विक्षोभ के समय अधिकतम तापमानों में उछाल आएगा. वहीं अधिकतम तापमानों में गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके अलावा 5 व 6 जनवरी ऊंचाई वाले अधिकतम क्षेत्रों में बर्फबारी व मध्यवर्ती तथा मैदानी क्षेत्रों में बारिश होगी.
रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला